What is Dysphagia?
निगलने में कठिनाई (डिसफाज़ीयाका) क्या होती है?
रक्ताघात (स्ट्रोक) तथा दिमागीचोट (brain injuries)से प्रभावित रोगियोँ में डिसफाज़ीया(निगलने में कठिनाई) एक आम समस्याहै lइस हालत के प्राथमिक कारण हैं:मुंह में संवेदना (sensation) का कम होना, मुंह और गले की मांसपेशियों में कमजोरी, तथा चबाने और निगलने की क्रियाओं (activities) में सामंजस्य(coordination)न होना lमांसपेशियोँ की इस कमजोरी तथा असामंजस्य (incoordination)के कारण ठोस खाना या तरल चीजें श्वासनली में घुस जाती हैं, इस को एस्पिरेशन (aspiration) कहते हैं l
खाने के अंशतथा तरल पदार्थों का श्वासनली में पहुंचना फेफड़ों के लिए एक बड़ी समस्या बन जाता है l अगर इस विकार का इलाज न किया जाये तो यह न्युमोनिया का कारण बन जाता है, जो एक गंभीर बीमारी है.इससे वृद्ध रोगियों की मौत भी हो सकती है lडिसफाज़ीयासे जुड़ी कुछ और समस्याएं हैं:कुपोषण (malnutrition), शरीर में पानी की कमी (dehydration), और बिना वजह के वजन का कम होना l