Can Stroke and Aphasia be cured?
क्या रक्ताघात और वाचाघात का जड़ से इलाज हो सकता है?
रक्ताघात की न तो कोई दवा और न कोई चिकित्सा है जिसके द्वारा रोगी की शारीरिक एवं बातचीत करने की क्षमता पर पड़े दुष्प्रभावों को दूर किया जा सके। सिर्फ पुनर्वास (rehabilitation), प्रशिक्षण (training) तथा क्षमताओं के नुकसान की भरपाई करने वाले तरीकों को सिखाकर ही मस्तिष्क पर पड़े दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है।