How long does it take to recover from aphasia?
वाचाघात से ठीक होने में कितना समय लगता है?
अगर रक्ताघात के बाद वाचाघात के लक्षण 2-3 महीने से ज्यादा समय तक रहते हैं तो सामान्यतः ऐसे रोगियों के पूरी तरह ठीक होने की संभावना नहीं होती। वैसे भी वाचाघात धीरे-धीरे ठीक होता है तथा रोगियों की भाषाई हालत ज्यादातर महीनों और सालों तक सुधरती रहती है।