अल्पकालिक रक्ताघात (Transient Ischemic Attack)
अगर रक्त में बहनेवाला थक्का एक बहुत कम समय के लिए ही धमनी में रक्त प्रवाह रोकता है तो उसे ट्रान्जिएन्ट इस्केमिक अटैक (Transient Ischemic Atttack (TIA)) कहते हैं। इससे होने वाले लक्षण जैसे कि असंवेदनशीलता, शब्द चयन और देखने में कठिनाई, तथा शारीरिक असन्तुलन अस्थायी होते हैं। ये लक्षण कुछ ही मिनटों में गायब हो जाते हैं और कभी भी 10-15 मिनट से ज्यादा नहीं रहते। ट्रान्जिएन्ट इस्केमिक अटैक के प्रति लापरवाही न दिखायें क्योंकि ट्रान्जिएन्ट इस्केमिक अटैक इस बात का लक्षण है कि रक्ताघात कभी भी हो सकता है। ऐसा अनुमान है कि ट्रान्जिएन्ट इस्केमिक अटैक से ग्रस्त करीब 40-50% रोगियों को दो दिन से छः महीने के अन्दर एक बार रक्ताघात हो सकता है। इसलिए ट्रान्जिएन्ट इस्केमिक अटैक का तुरन्त इलाज बहुत जरूरी है।